Computer General Knowledge:COMPUTER FOR Delhi police constable

 Computer General Knowledge

DELHI POLICE CONSTABLE COMPUTER🥇🥇

1. सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना* 

 

LucentGK in hindi
LucentGK in hindi

2. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी* 


3. C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन* 


4. ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर* 


5. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना* 


6. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन* 


7. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश* 

 

8. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल* 

 

9. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET* 

 

10. लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का* 


11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग* 

 

12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग* 

 

13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है –कंट्रोल यूनिट* 


14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट* 

 

15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को*  


16. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic Logical Unit* 

 

17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी.यू.*


18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट* 


19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप* 

 

20. ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक*


🖥 *COMPUTER FOR SSC CGL 2022 T-II* 


1) *First super computer of the world is CRAY K-1.* 


2) *First digital computer of the world is ENIAC.* 


3) *Most super computers use LINUX (an operating system)* 


4) *First practical digital computer is UNIVAC* 


5) *FORTRAN is the first programming language* .


6) *PROLOG is the language of fifth generation of computer.* 


7) *PARAM is a super-computer.*


delhi police constable computer

delhi police constable computer syllabus

delhi police constable computer question pdf in hindi

delhi police constable computer syllabus in hindi

delhi police constable computer notes pdf

Sarkari yojana

यह साइट सरकार द्वारा संचालित नही है यह एक व्यक्ति के द्वारा संचालित है इस पर दी जाने वाली जानकारी एक दम सच होगी यदि कोई गलती होती है तो कॉमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद ✌️

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने